सागर । आज दिनांक 13/10/2024 को प्रातः 10.30 बजे रेलवे स्टेशन सागर के प्लेटफार्म नंबर 02 से राज्यस्तरीय बैडमिंटन(अंडर 17,19 वर्ष) एवं शतरंज (अंडर 14,17, एवं 19 वर्ष)प्रतियोगिता में सागर संभाग से नर्मदापुरम के लिए बालक एवं बालिकाओं की टीम रवाना हुई यह प्रतियोगिता दिनांक 14-10-2024 से 18-10-2024 तक चलेगी दोनों विधाओं के खिलाड़ियों को रवाना करने के लिए डिप्टी कमिश्नर सागर श्री विनय द्विवेदी, सी.एम.राइज प्राचार्य जबेरा श्री संजय बाजपेई, शीला पटेल प्रधान अध्यापक देवरान टपरिया पथरिया, मीनाक्षी जैन, अरविंद जैन किरण तिवारी एवं खिलाड़ियों, शिक्षकगण एवं पालकों की उपस्थिति रही। क्रीडा दल प्रमुख सलामत खान, बैडमिंटन कोच, माखनलाल साहू, राखी ठाकुर, दुर्गा गोवा आदि के निर्देशन में खिलाड़ियों को उत्साह पूर्वक शुभकामनाएं देते हुए रवानगी दी और राज्यस्तर पर सागर संभाग का नाम रोशन करें ऐसी शुभकामनाएं दी गई।
