सागर I मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स रोइंग खेल अकादमी के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम के प्रथम चरण का आयोजन 19 अप्रैल को खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर सागर में सुबह 9 बजे से किया जाएगा।
जिले के ऐसे इच्छुक खिलाड़ी जो वाटर स्पोर्ट्स की रोइंग खेल विधा में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते है। तथा जिनकी आयु 19 वर्ष से अधिक न हो चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन कार्यालयीन समय में कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर में आकर अपना पंजीयन करा सकते है।
चयन प्रक्रिया हेतु राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एवं उनका दल खिलाड़ियों का प्रथम चरण में शारीरिक मापदण्ड एवं फिजिकल टेलेन्ट के आधार पर अगले चरण हेतु चयन करेंगे। खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु 19 अप्रैल को सुबह 8 बजे खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल परिसर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। खिलाड़ी पंजीयन हेतु मूल दस्तावेज-जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड साथ लेकर आवे।
