शक्ति अभिनन्दन
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर। महिला एवं बाल विकास के राज्य स्तरीय अभियान शक्ति अभिनन्दन के तीसरे दिन रविशंकर कन्या विद्यालय में म.वा.वि, पुलिस, विधि विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन नवीन कानूनों महिलाओ बच्चों के विरुद्ध अपराध रोकथाम पर जानकारी एवं रैली आयोजित की गईं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित रविशंकर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बेटियों के बीच 2 से 11 अक्टूबर तक जारी अभिनंदन अभियान के तीसरे दिन की नियत गतिविधि के तहत यह आयोजन बेटियों के सशक्तिकरण हेतु सुरक्षा जागरूकता के लिए किया गया। कार्यक्रम मे सहायक़ जिला अभियोजन अधिकारी नेमा ने जुलाई से अमल मे लाये जा रहे महिला बेटी सुरक्षा संबंधी तीन नवीन क़ानून और उनकी लाभ प्रक्रिया की सरल शब्दों मे उदाहरण सहित समझाईश दी।

किशोर पुलिस इकाई की ज्योति तिवारी ने थाना मोतीनगर के मिशन अभिमन्यु दल के साथ बेटियों के लिए बेड टच गुड़ टच को चित्ररात्मक कार्ड के माध्यम से जागरूक किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने साइबर क्राइम से सुरक्षा के उपाय पर बेटियों को सतर्कता पूर्ण ढंग से सोशल मीडिया एवं मोबाइल लिंक के उपयोग पर प्रश्नोत्तरी द्वारा चर्चा परक सत्र लिया।
शाला मे व्याख्याता मालिनी जैन के नेतृत्व मे बेटियों की जागरूकता रैली भी निकाली गईं जिसमे सभी छात्राएं स्टॉफ  के सदस्य थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!