राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सागर के युवाओ ने सामूहिक लोकगीत में म.प्र. में प्रथम स्थान किया प्राप्त अब राष्ट्रीय युवा उत्सव में म.प्र. का करेंगे प्रतिनिधित्व
खेल और युवा कार्य भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किये जा रहे 27 वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा गठित संभाग स्तरीय दल में सागर के युवाओ ने सामूहिक लोकगीत में म.प्र. में प्रथम स्थान अर्जित किया। इस उपलब्धि पर उन्हे शासन द्वारा ट्राफी एवं 60 हजार रूपये का चेक प्रदाय किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में विवेकानंद जयंती पर आयेाजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेगे।
सामूहिक लोकगीत की इस विधा में सागर का प्रतिनिधित्व अतुल पथरोल, यश गोपाल श्रीवास्तव, रिद्धि जैन, स्तुति खम्पारिया, संजय कोरी, मैकलिन सिंह, यश पाठक,गोलू कुशवाहा, लक्ष्मीकांत रैकवार एवं निखिल सोनी द्वारा किया गया।
इसी क्रम में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए छतरपुर के सामूहिक लोकनृत्य दल ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित कर सागर संभाग का नाम रोशन किया है । इस उपलब्धि पर उन्हे शासन द्वारा ट्राफी एवं 40 रूपये का चेक प्रदाय किया गया।सामूहिक लोकनृत्य की विधा में रवि अहिरवार, पंकज रैकवार, राहुल रैकवार, बृजभान अहिरवार, पूजा अहिरवार, अवधेश आदिवासी, बबीता रैकवार, बारेलाल अहिरवार एवं गजेन्द्र प्रसाद लोधी द्वारा किया गया। इसी क्रम में कहानी लेखन विधा में सागर की रिया क्षत्री को तृतीय स्थान एवं पोस्टर मेंकिग में विधा में अंशिता सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उनकी इस उपलब्धि पर पदक एवं 4-4 हजार रूपये की राशि का चेक प्रदान किया ।
युवाओ की इस उपलब्धि पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पी.सी.शर्मा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अविद्रा, एडवोकेट वीनू राणा, ललित मोहन, आशीष खटीक,प्रवीण श्रीवास्तव, हेमन्त शिंदे, विभूति मलिक, शिवरतन यादव, देवी सिंह राजपूत, सोनाली सेन, असरार खान, अंशिता बजाज वर्मा,शेलू सोनी, डॉ. शशि कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा, राणा ठाकुर, महेन्द्र सिंह राजपूत,चंदन मोरे, रंजीत वैन, पल्लवी अवस्थी आदि ने बधाई और शुभकामनायें दीI