20220411 104925 scaled e1649654503763
शेयर करें

मध्यप्रदेश की ओरछा नगरी में रविवार को धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया गयाI मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही देशभर से आए हुए श्रद्धालुओं ने ओरछा नगरी में एक साथ 5 लाख दीपों को जलाकर पूरी नगरी को जगमग कर दिया। 5 लाख दीपकों के जलते ही यहां का नजारा दीपावली जैसा नजर आने लगा I

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा के गौरव दिवस पर 155 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई। कार्यक्रम में उमा भारती, मंत्री गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दीI उन्होंने कहा कि यहां किसी की भी सरकार नहीं है यहां रामराजा की सरकार हैI मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उमा भारती की ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन को लेकर पुरानी मांग थीI अब इसको लेकर केंद्र से भी सहयोग मिला हैI साथ ही सीएम ने कहा कि केन और बेतवा नदी को जोड़ने के काम से सिंचाई की योजना यहां की तस्वीर बदल देगी I

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!