अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां तेजी से जारी
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये तैयारियां तेजी से जारी है। 22 जनवरी को रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया जायेगा। वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेंगी। नगर को सुरक्षा की द्रष्टि से कई ज़ोन में बांटा गया है। रेड और येलो जोन की निगरानी ड्रोन से की जायेगी।
जानकारी के अनुसार राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपीएसटीएफ के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले रहेंगी। साथ ही समूचे इलाके में निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी। इसके अलावा मंदिर तक किसी भी संदिग्ध सामग्री को पहुंचने से रोकने के लिये व्हीकल स्कैनर और बम बैरियर भी लगाए जा रहे हैं।