केशव महराज
शेयर करें

राष्ट्रभक्ति राम भक्ति से भी बड़ी है: केशव गिरी महाराज

सागर। देश की 75वीं वर्षगांठ के पावन उपलक्ष्य में 5500 किलोमीटर की आर्मी के जवानों के द्वारा साइकिल यात्रा की स्वागत सम्मान में  आर्मी हेडक्वार्टर 108 महा रेजिमेंट सागर में पहुंचकर गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज एवं डॉ गुरनाम सिंह ने उपस्थित सभी आर्मी के अफसर और  जवानों को पुष्प गुच्छ एवं फूलमाला के साथ सम्मान किया,  महाराज जी प्रोत्साहन करते हुए कहा कि भारत देश शांति प्रिय देश है यहां सिर्फ शांति शांति की बातें होती है हमारे शास्त्रों में तो मंत्र भी शांति शांति के हैं, लेकिन जब भी किसी जवान की आतंकवादियो के द्वारा किसी हमले में शहीद हुए जवान की बात सुनते हैं तो मन बड़ा व्यथित हो जाता है महाराज जी ने कहा कि भारत की रक्षा करने वाले प्रत्येक सैनिक की माता-पिता ईश्वर तुल्य है धन्य है वह माता जो अपने पुत्र को हमारे देश की रक्षा करने के लिए भेज देती है वह मां जानती है कि मैं अपने पुत्र को काल के गाल में भेज रही हूं पता नहीं अब मेरा पुत्र कब मिलेगा, धन्य है वह बहन जो जानती है मेने जिस भाई की कलाई पर राखी बांधी वह भाई के  साथ कही यह मेरा आखिरी रक्षाबंधन तो नहीं। धन्य है वह पत्नी जो जानती है कि मेरे पति के यह अंतिम दर्शन तो नहीं फिर भी अपने हृदय पर पत्थर रखकर हमारे देश की रक्षा के लिए वह मां वह पिता वह बहन,पत्नी भेज देती है।

1000270485

महाराज जी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हम राम भक्ति करते हैं तो राम भक्ति में सुख की अनुभूति करके सुख का आनंद भी ले लेते हैं यदि ठंड आएगी तो आग जलाकर आग ताप लेंगे बारिश आएगी तो कुटिया में बैठ जाएंगे, लेकिन हमारे भारत के वीर जवान तो हम सबकी रक्षा के लिए चाहे ठंड हो बारिश हो भयंकर गर्मी हो वह हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इस समाज यदि कोई कर्मचारी कार्य करता हो है तो वह वेतन भोगी है वेतन के लिए कार्य करता है लेकिन हमारे देश के वीर जवान वेतन के लिए नहीं बल्की वतन के लिए कार्य करते हैं इसीलिए राम भक्ति से राष्ट्रभक्ति बड़ी हैं। मनी सिंह गुरोन और अभिषेक गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रादेशिक सेना टीए बटालियन ने राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा के 75वीं वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दुनिया के सबसे उंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली चोटियों से भारत के दक्षिणी छोर इंदिरा प्वाइंट अंडमान निकोबार तक एक अभियान चलाया है अभियान के तहत करीब 5500 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर भारत के दक्षिणी सिरे पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस टीम में दो अपसर 3 जेसीओ सहित 21 अदर रैंक के जवान शामिल है। अभिनव रावत और मेजर अभयजीत सिंह टीम को लीड कर रहे हैं । इस पावन पुनीत शुभ अवसर पर, डॉक्टर गुरनामसिंह ,स्वर्ण सिंह, अभिषेक गौर शिवानंद बामन, सत्यम तिवारी, आदि उपस्थित थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!