सागरI मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतंर्गत ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा मासिक समीक्षा बैठक का अयोजन कार्यालय में किया गया जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी जिला समन्वयक सुरभि साहू, एवं राकेश नेमी एवं संस्था अध्यक्ष की उपस्थिति रही जिसमें समस्त उमंग क्लिनिक परामर्शदाता उपस्थित रहें।
बैठक में परामर्शदाताओं से आउटरीच एक्टिविटी के अंतर्गत विजिट के बारे में विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया, परामर्शदाताओं से आउटरीच एक्टिविटी में किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है उस पर डेमोस्ट्रेशन लिया गया, परामर्शदाताओं को क्लाईंट लोड बढ़ाने पर चर्चा की गई, जिले में संचालित सातों उमंग क्लिनिक जो कि विभिन्न सिविल अस्पतालों में संचालित हो रही है के सभी सातों परामर्शदाताओं भी उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा किये जा रहें परामर्श कार्यों के रिकार्ड संधारण का विस्तृत रूप प्रजेन्टेशन किया गया साथ ही संस्था अध्यक्ष , प्रोजेक्ट कॉडिनेटर के द्वारा परामर्शदाताओं की समस्याओं एवं जरूरतों के अनुसार समझाइस दी गई एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के द्वारा परामर्शदाताओं को उमंग क्लिनिक के संचालन में आ रही समस्याओं को सुनकर तत्पर उनका निराकरण करने हेतु संबंधित सिविल अस्पताओं के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को फोन पर समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
