अभियान
शेयर करें

सागरI कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सागर में आहूत की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ. जे. एस. धाकड़, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एम.एल. जैन, डा० अखलेश पटेल एसएमओ डब्ल्यूएवओ, डा० कुरैशी जिला क्षय अधिकारी, डॉ. अभिषेक यादव डीएवओ-2, प्रभारी डीपीएम, डा० देवेश पटेरिया प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी, शहरी नोडल आफीसर, एवं समस्त मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी/खंड चिकित्सा अधिकारी, ब्रजेश त्रिपाठी जिला महिला बाल विकास अधिकारी, सीडीपीओ, डीपीएचएनओ, डि. एमईआईओ, एपीएम, डीआईईसीएम, पवन विश्वकर्मा, एम. एण्ड ई.ओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, टाटा कंसल्टेंट, अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसएमओ डब्ल्यूएवओ डा. अखलेश पटेल ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सबंध में बताया कि पिछले पल्स पोलियो में जो कमियां थी उनकी समीक्षा करें उसकी पुर्नावृति न की जावे। पडोसी राज्यों में केश निकल रहे हैं इसलिए सतर्कता रखना होगा। डब्ल्यू एचओ सुपरवाईजर सुपरवीजन करें। बी टीम से प्रथम दिवस से ही घर-घर दवा पिलाने का कार्य करें, एक्स घरों पर विशेष ध्यान दे, एक्स को पी में कन्वरट करें, समस्त मैदानी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएं, कार्यशाला का आयोजन, संदेश की जानकारी एएनएम होना चाहिए, माईग्रेट साईट पर ध्यान रखे, द्वान्जिट टीम एवं मोवाईल टीम, रेल्वे, बस स्टेण्ड, निर्माण स्थल पर बनाई जावे सहयोगी विभाग महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आदिम जाति विभाग, गैर शासकीय संस्थाओं का सहयोग लेना, एलाउंस मेन्ट कराना, आईईसी सामग्री जिला स्तर आपको वितरित की जावेगी। साथ ही एमआर-1 एवं एमआर 2 की समीक्षा की। आरआई, टीकाकरण, यू-विन, सत्र आयोजन हो रहा है कि नहीं बीएमओ एवं शहरी क्षेत्र के प्रभारी समीक्षा करें, कलेक्टर  ने इस संबध में कहां कि ऐसे कौन से एरिया है जहां काम कम हो रहा हैं आउट ब्रेक हैं ध्यान देना जरूरी हैं कार्यकर्ता नहीं समय पर नहीं पहुंच रहे, जल्द ही क्षेत्र से चले जाना, क्या कारण हैं जानकारी ले कमीयों को दूर करें ।

डॉ. एम.एल. जैन टीकाकरण अधिकारी ने दस्तक अभियान के बारे में जानकारी दी कि 5 साल तक के बच्चों में बीमारी की पहचान, उपचार जांच, रिफरल सेवायें दी जाना हैं कार्ययोजना समस्त संस्थायें 15 जून तक बनाकर भेजे बनाये । कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि एनीमिया में कहां कमी हैं और उस कमी को कैसे दूर करेंगें, पुराने रिकार्ड देखे जो कर्मचारी काम नहीं करता हैं उन पर कार्यवाही की जावे। डॉ. अभिषेक यादव जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2/प्रभारी डीपीएम ने बताया कि मात् स्वास्थ्य रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी।

कलेक्टर ने कहा कि जैसीनगर 62 प्रतिशत है जोकि कम हैं शाहपुर, रहारगढ़ भी कम क्यों हैं बीएमओ से जानकारी ली। कलेक्टर समस्त बीएमओ को निर्देश दिये कि मानीटरिंग की जावे एएनएम की रिपोर्ट रिव्यू करे कोई अन्तर नहीं हो । उन्हांने निर्देश दिये कि 15 दिन बाद सभी बीएमओ की समीक्षा की जावेगी। जो कर्मचारी कार्य नहीं करता हैं कारण सहित जानकारी लेकर आये, पोर्टल पर इन्द्री की जावे, कहां डाक्टरों एवं स्टाफ की कमी है, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवायें नियमित प्रदान हो रही है, कोई शिकायत न हो, अस्पतालों में साफ सफाई नियमित हो, संस्थाओं में निर्माण कार्य को देखे,।

 डॉ. अभिषेक यादव जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2/प्रभारी डीपीएम ने एएनसी द्वायमेस्टर रजिस्ट्रेशन अनमोल पोर्टल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम, कुष्ठ कार्यक्रम, आरबीएमके कार्यक्रम, मलेरिया कार्यक्रम, की जानकारी दी। जिला क्षय अधिकारी डॉ. कुरैशी ने क्षय कार्यक्रम की जानकारी दी।

डॉ. ममता तिमोरी ने समस्त सीबीएमओ बीएमओं एवं कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये समय पर कार्य की समीक्षा, मानीटरिंग, लक्ष्य की पूर्ति समय पर की जावे और जो कार्य नहीं करता हैं कार्यवाही प्रस्तावित की जावे, राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जून 2024 एवं दस्तक अभियान 25 जून से 27 अगस्त 2024 की कार्ययोजना बनाये प्रचार-प्रसार करें आमजन को अभियान की जानकारी हो ताकि वह अपने 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो दवा पिलाये तथा दस्तक अभियान में 0 से 5 साल के बच्चों में बीमारियों की पहचान कर उपचार, जांच व रिफरल सेवायें घर-घर जाकर दी जावे ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!