अभियान
शेयर करें

सागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी द्वारा आज  कार्यालय सागर में समस्त मुख्य / खंड चिकित्सा अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक ली। जिला स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जून 2024 तक चलाया जावेगा इसकी सम्पूर्ण तैयारियों के सबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। जन्म से 5 साल के समस्त बच्चों को पोलियो की दवा प्रथम दिवस में बूथ पर द्वितीय एवं तृतीय दिवस घर-घर जाकर दल द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जावेगी। भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये हैं कि पड़ौसी देशों में पोलियो केश आने के कारण सम्पूर्ण देश पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा हैं। साथ ही दस्तक अभियान 25 जून से 27 अगस्त तक चलाया जावेगा। इस अभियान में जन्म से 5 साल के बच्चों को घर-घर जाकर बीमारी की पहचान, उपचार एवं रिफरल सेवायें दस्तक दल द्वारा दी जाना हैं खुन की जांच एंव कुपोषण की एमएयूसी टेप द्वारा जांच की जावेगी ।
डॉ.एम.एल जैन जिला टीकाकरण अधिकारी जिला सागर ने समस्त मुख्य/खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एवं दस्तक अभियान की कार्ययोजन 15 जून तक जमा करे तथा दोनों अभियान की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही अभियान का प्रचार-प्रसार, मुनादी, एलाउंसमेटन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवीय संगठनों का सहयोग, एनसीसी, स्काउट गाइड, धर्मगुरूओं का सहयोग, लेकर अभियान हेतु आमजन में वातावरण निर्मित कर अभियान को सफल बनाने के लिए कहा गया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!