राष्ट्रीय पोषण माह
शेयर करें

सागरI जिले की विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला बाल विकास परियोजना सागर शहरी क्रमांक 2 के अंतर्गत झूलेलाल मंदिर में राष्ट्रीय पोषण माह गतिविधि एवं आयुष स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। परियोजना अधिकारी साधना खटीक द्वारा मोटे अनाज, रंगीन रोटी एवं पोषण पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम बालक बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी देने के साथ ही जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला आयुष हॉस्पिटल सागर के डॉ. आशीष पटेल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेद चिकित्सीय सहायक श्री प्रताप सिंह ठाकुर द्वारा औषधि वितरण किया गया।  

आयुष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन एवं स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता की गई
पोषण स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया। वार्ड पार्षद रोमा कैलाश हंसानी द्वारा कार्यक्रम में व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए पुरस्कार प्रदान किये गए। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक ममता निषाद, संध्या, मधु सैनी, कल्पना विश्वकर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं संबंधित वार्ड के जनसामान्य उपस्थित थे ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!