418950356 781358347368893 7177150369675503075 n
शेयर करें

स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में सागर के युवा करेगें मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नासिक महाराष्ट्र में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित होने वाले 27वें युवा उत्सव का शुभारम्भ 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है । जिसमें मध्यप्रदेश का दल सम्मिलित होगा।

418932511 781358124035582 6078485147268877103 n

सागर के खेल परिसर में आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव में विजेता स्थान प्राप्त सागर के लोकगीत समूह ने 2 एवं 3 जनवरी 2024 को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सागर का गौरव बढाया था। सागर के इस लोकगीत समूह को 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नासिक में आयोजित होने वाले युवा उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। मध्यप्रदेश युवा उत्सव दल को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने अपनी शुभकामनाएं दी एवं आज हरी झण्डी दिखाकर नासिक के लिए रवाना किया। सागर के दल में अतुल पथरोल,यश गोपाल श्रीवास्तव, रिद्वि जैन, स्तुति खम्परिया, संजय कोरी,मैकलिन सिंह, यश पाठक, गोलू कुशवाहा, लक्ष्मीकांत रैकवार एवं निखिल सोनी सम्मिलित है । सागर के युवाओं को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं पदक अर्जित करने हेतु सासंद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, एड. वीनू राणा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, शिव रतन यादव, देवीसिंह राजपूत, विभूति मलिक, आशीष खटीक, एवं खेल परिसर के प्रशिक्षक तथा स्टाफ ने अपनी शुभकामनाएं दी।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!