राहतगढ़/ सुनील सिंह ठाकुर
राहतगढ़ | राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भैंसों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि चोर रात में भैंसों को अपना शिकार बनाते हैं जिन्हें पिकअप गाड़ी में लोड करके बाहर भेज देते हैं।
ताज़ा मामला मरदानपुर ग्राम से सामने आया है जहां पर गोविंद यादव एवं उनके भाई की 5 भैंसें उनके बाड़े से चोर ले गए थे थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा कि भैंसें नहीं है तो उनकी तलाश शुरू की इस दौरान जंगल मे लोगों को किसी वाहन की लाइट दिखाई दी लोग जब पास पहुंचे तो आरोपी पिकअप क्रं. UP93BT2933
को छोड़ कर फरार हो गए, पांचों भैंसों को बुरी तरह से वाहन में बांध कर रखा गया था,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन जब्त कर भैंसें मालिकों को सौंप दी , पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
