272965067 1569532073427066 7129121365357659079 n
शेयर करें

गुरुवार को राहतगढ़ महाविद्यालय के भाग-2 भवन और अनुविभागीय कार्यालय का भूमिपूजन राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा किया गया I

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ विकासखंड में 3 करोड़ 53 लाख की लागत से बनने वाले शासकीय महाविद्यालय कॉलेज के भवन के भाग- 2 भूमि पूजन के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, आप सभी छात्र-छात्राएं इस देश का भविष्य हैं और आपके उज्जवल भविष्य के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे। उन्होंने कहा कि, जो छात्र, छात्र जीवन में मन लगाकर पढ़ता है उसे उसका फल भविष्य में अवश्य मिलता है। उन्होंने कहा कि जब-जब नौजवान खड़ा होता है तब-तब परिवर्तन के साथ विकास होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अनेक बार देखने में आया कि इस महाविद्यालय में 2 हज़ार के लगभग छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जिन्हें अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस परेशानी को देखते हुए ही भाग 2 का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र ही यह भवन तैयार होगा। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। साथ ही आदिवासियों एवं अन्य लोगों को पट्टे के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

इसके साथ ही उन्होंने 1 करोड़ 15 लाख 50 हजार की राशि से निर्मित होने वाले अनुविभागीय कार्यालय का भूमि पूजन किया गया I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, राहतगढ़ में शीघ्र ही 38 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सीएम राइज स्कूल की स्थापना की जाएगी जहां निजी स्कूलों की तर्ज पर समस्त व्यवस्थाएं जैसे अत्याधुनिक स्मार्ट क्लास रूम, स्कूल बस , छात्रावास , हाइजीनिक खाने की व्यवस्था, शिक्षकों के लिए आवास , एवं प्रशिक्षित शिक्षक मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि विदिशा तिराहा से लेकर बस स्टैंड तक 6 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक रोड का निर्माण किया जाएगा जहां, अत्याधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी एवं पैदल चलने एवं साइकिलिंग के लिए अलग से पांथवे भी तैयार होगा । उन्होंने कहा कि राहतगढ़ का बस स्टैंड 10 करोड़ रुपए की लागत से शीघ्र ही अत्याधुनिक बस स्टैंड भी आकार लेगा।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!