एफआईआर
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर। गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता पहुंचे थाना केंट।
उन्होंने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की ।
उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत आवेदन एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा को सौंपा और अभिलंब राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

1000314659

मीडिया से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कदाचरण व अमर्यादित टिप्पणीयों से समूचे भारतवर्ष में लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है। प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर आसीन श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जिस तरह के शब्दों और भाषा का प्रयोग किया है, वह न सिर्फ संविधान का अपमान है, बल्कि देश का भी अपमान है और उनका यह कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। हम सभी राहुल गांधी के  खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते है।

कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेस नेता लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी जी के प्रति बेहद अभद्र शब्दों का उपयोग कर प्रधानमंत्री पद का अपमान किया है। यह घृणित अपराध है, इससे प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड जनता अपमानित हुई है। यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है।
सांसद लता वानखेड़े, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, प्रदीप लारिया ने राहुल गांधी द्वारा लगातार जानबूझकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संवैधानिक पदों पर पदस्थ व्यक्तियों के अपमान की निंदा करते हुए उन पर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि , मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!