सागर I रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपने-अपने पंजीयन करें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा 27 सितंबर को सागर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बुंदेलखंड सहित प्रदेश, देश के उद्योग जगत के उद्योगपति शामिल होंगे। रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए लिंक के माध्यम से अपना पंजीयन करें और कॉन्क्लेव में शामिल हो। रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए प्रतिभागी 10 सितंबर तक अपनी पंजीयन कर सकते हैं। जो प्रतिभागी रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में भाग लेना चाहते है या बायर सेलर मीट में भाग लेना चाहते है 15 सितंबर तक लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते है।
प्रदर्शनी सह विक्रय में पंजीयन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है जो उद्योगपति प्रदर्शनी लगाना चाहे 10 सितंबर तक लिंक पर पंजीयन कर सकते हैं। RIC Sagar: Registration for Exhibition cum Sale Participation is live now:
https://invest.mp.gov.in/public-service/exhibitor/event_form
एवम् जो प्रतिभागी रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में भाग लेना चाहते है या बायर सेलर मीट में भाग लेना चाहते है 15 सितंबर तक लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैhttps://invest.mp.gov.in/public-service/ric/event_form है।
