ज्योति शर्मा/सागर। सागर जिले की सड़कों और यातायात को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सागर सांसद लता वानखेड़े ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्होंने दो प्रमुख प्रस्ताव सौंपे, जिसमें पहला नागपुर – मुम्बई समृद्दि महामार्ग की तर्ज पर मध्यप्रदेश के रीवा-सागर-भोपाल-इदौर से होते हुए गुजरात तक एक्सप्रेस हाईवे परियोजना की स्वीकृति और दूसरा सागर में हैवी व्हीकल ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग सेंटर तथा व्हीकल फिटनेस टेस्टिंग सेंटर की स्थापना करने की मांग की।
रीवा-सागर-भोपाल-इंदौर-गुजरात एक्सप्रेस हाईवे परियोजना एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य मध्यप्रदेश और गुजरात को आधुनिक सड़क नेटवर्क से जोड़ना है। सांसद वानखेड़े ने मंत्री को इस एक्सप्रेस हाईवे परियोजना की आवश्यकता और इसके संभावित लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेस हाईवे यह परियोजना रीवा से शुरू होकर सागर, भोपाल और इंदौर के रास्ते गुजरात तक चार चरणों में इस परियोजना का निर्माण होगा जिसमें पहले चरण में सागर से भोपाल तक दूसरे चरण में सागर से रीवा तक तीसरे चरण में भोपाल से इंदौर तक एवं चौथें चरण में इंदौर से गुजरात तक एक अत्याधुनिक एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण होगा जिससे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात के बीच सड़क कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इस हाईवे के निर्माण से न केवल यातायात में सुगमता आएगी बल्कि राज्यों के बीच व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और इससे यात्रा का समय कम होगा तथा ईंधन की खपत भी घटेगी। यह परियोजना मध्य और पश्चिम भारत को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण आर्थिक मार्ग बनेगा जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना के लाभ- राज्यों के बीच व्यापार और परिवहन में तेजी आएगी, अत्याधुनिक सड़क निर्माण से यात्रा समय में कमी आएगी, मध्यप्रदेश और गुजरात के आर्थिक संबंध मजबूत होंगे, ईंधन की खपत में कमी से प्रदूषण कम होगा, यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को सशक्त बनाएगा। सागर में हैवी व्हीकल ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग सेंटर और फिटनेस टेस्टिंग सेंटर सांसद लता वानखेड़े ने सागर जिले में हैवी व्हीकल ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग सेंटर और व्हीकल फिटनेस टेस्टिंग सेंटर की स्थापना को आवश्यक बताते हुए कहा कि सागर मध्यप्रदेश के केंद्र में स्थित है, और यह एक प्रमुख यातायात जंक्शन है, यहां से कई राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग गुजरते हैं, जिसके कारण भारी वाहनों का आवागमन अधिक होता है, जबकि वर्तमान में प्रशिक्षित चालकों और वाहनों की फिटनेस जांच के लिए उचित सुविधाओं की कमी है, इससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं इस समस्या को हल करने के लिए सागर में ट्रेनिंग सेंटर और फिटनेस टेस्टिंग सेंटर की स्थापना जरूरी है जिससे प्रशिक्षित चालकों की संख्या बढ़ने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, युवाओं को हैवी व्हीकल ड्राइविंग और फिटनेस टेस्टिंग में प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकेंगे, फिटनेस टेस्टिंग सेंटर यह सुनिश्चित करेगा कि सड़क पर चलने वाले वाहन पर्यावरण मानकों का पालन करें, औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी, सड़क पर सुरक्षित और फिट वाहन चलेंगे, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा इसलिए सांसद वानखेड़े ने इन दोनों परियोजनाओं से होने वाले लाभों को बिंदुवार समझाते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मांग पत्र सौंपा और सागर जिले में ड्राइविंग और टेस्टिंग सेंटर की स्थापना को अत्यधिक आवश्यक बताते हुए केंद्रीय मंत्री से तत्काल दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की।
