C
शेयर करें

बीपीएल कार्ड धारी व आयुषमान कार्ड पंजीकृत हितग्राही, गर्भवती महिलाये, 5 वर्ष तक के बच्चे, एवं 60 वर्ष के अधिक के व्यक्तियों को निःशुल्क सेवा

सागर । सिविल अस्पताल बण्डा की सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें समिति के सदस्य लोकेन्द्र सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष बण्डा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डा. ममता तिमोरी, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेन्द्र खटीक, तहसीलदार बण्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत बण्डा, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बण्डा एवं समस्त चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल बण्डा उपस्थित रहे।

 बैठक में नवीन सिविल अस्पताल बण्डा के संचालन प्रारंभ करने के संबंध में आने वाली समस्यो के निराकरण पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से परिसर की वाउड़ी बाल, पीएम हाउस एवं बॉयोमेडीकल बेस्ट स्टोरेज के संबंध में सीएसआर मद से पावर ग्रिड कॉपरेशन एवं सौरई फैक्टरी से कार्य कराने हेतु निर्णय लिये गये।

 विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 की रोगी कल्याण समिति का लेखा जोखा एवं अन्य मदों पर भी जानकारी ली गई। फोर लाइन हाइवे से अस्पताल भवन तक सर्विस रोड निर्माण हेतु बंसल ग्रुप को आदेशित करने हेतु निर्णय लिया गया, रोगी कल्याण समिति के सुचारू संचालन हेतु अस्पताल में इलाज हेतु ओपीडी पंजीयन शुल्क 10 रूपये, इण्डोर भर्ती शुल्क 20/- रूपये एवं एक्सरे शुल्क 100/- समिति द्वारा निर्धारित किया गया जिसमें संस्था में आने वाले बीपीएल कार्ड धारी व आयुषमान कार्ड पंजीकृत हितग्राही, गर्भवती महिलाये, 5 वर्ष तक के बच्चे, एवं 60 वर्ष के अधिक के व्यक्तियों को निःशुल्क सेवा प्रदायगी हेतु निर्णय किया गया।

 नवीन सिविल अस्पताल बण्डा के स्वीकृत मानव संसाधन के अनुरूप उपलब्ध स्टॉफ को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा राज्य स्तर पर मानव संसाधन की मांग हेतु पत्र प्रेषित करने को कहां गया।
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाकर अस्पताल को प्रारंभ करने पर सहमति दी गई।

  


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!