425339849 794865242684870 6367647788848922155 n
शेयर करें

शासन की विभिन्न विभागीय स्वरोजगार योजनाओं से लभान्वित हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम रोजगार दिवस के अवसर पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के सहयोग से किया गया। स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ अमर कुमार जैन ने कहा कि अच्छे उद्यमी बनकर आप समाज के अनेक युवाओं को रोजगार देने में सक्षम होते हैं। सरकार द्वारा उद्यम लगाने के लिए दिये जा रहे विभिन्न योजनाओं के ऋण का उपयोग इस तरह करें जिस प्रकार मधुमक्खी फूलों के रस को लेने के लिए करती हैं अर्थात् फूलों को किसी प्रकार का नुकसान पहॅुचाये बिना वह मधु संचय करती हैं। जहॉ एक ओर सरकार ऋण के लिए आपको गारंटी प्रदान कर रही है वहीं दूसरी ओर दिये गये ऋण पर ब्याज पर सब्सिडी प्रदान कर रही है जिससे आपकों ऋण की किश्त चुकाने में मदद मिलती है।

मुख्य अतिथि डॉ. संजीव दुबे ने कहा कि रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाऐं वर्तमान आर्थिक परिदृश्य की आवश्यकता है इसके लिए सरकार स्वयं की गारंटी पर आपकों ऋण उपलब्ध करा रही है। सरकारी ऋण की किश्त चुकाने में आप जिम्मेदार बनिए तभी आप डिफाल्ट होने से बचेंगे।

रोजगार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत मंच से शिल्पा राजपूत को 15 लाख रेस्टोरेंट के लिए, शिवम असाटी को 10 लाख रूपये मेडीकल स्टोर के लिए, रूद्रप्रताप पटैल को 10 लाख रूपये ब्यूटीपार्लर के लिए, सोमचन्द्र रैकवार को 5 लाख रूपये टेंटहाउस के लिए, राजा साहू को 2 लाख रूपये कम्प्यूटर शॉप के लिए, डाली विश्वकर्मा को 2 लाख रूपये हार्डवेयर शॉप के लिए, अनुराधा लोधी को 2 लाख रूपये सिलाई उद्योग के लिए प्रदान किये गये।

कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन एवं मंदाकिनी पाण्डेय जिला महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र के मार्गदर्शन में किया गया ।

कार्यक्रम में कमलेश मगरदे ने समूर्ण विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्रतिभा जैन के.बी. पटैल, महेश पाल,पूजा श्रीवास्तव एवं नवनीता तिवारी प्रवीण पाण्डेय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सेडमेप नरेन्द्र तोमर ने किया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!