साक्षर
शेयर करें

सागरI रोटी, कपड़ा और मकान के साथ साक्षर होना बुनियादी आवश्यकता है। उक्त विचार सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद लता वानखेड़े ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सागर सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ व्यक्ति को साक्षर होना बुनियादी आवश्यकता होती है इसलिए हमें मिलकर जो व्यक्ति असाक्षर है उसको साक्षर करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को साक्षर करके शिक्षा की एक अलाव जगाने का कार्य हम करें। सांसद वानखेड़े ने कहा कि शिक्षा से संस्कृति सभ्यता का ज्ञान होता है इसलिए हमें साक्षर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति को साक्षर करें और उसकी अंधियारी को दूर करें। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से पीसी शर्मा ने कहा कि साक्षर होने की कोई उम्र नहीं होती व्यक्ति जिंदगी भर कुछ न कुछ आवश्यक सीखते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि साक्षर होने में उम्र का बंधन नहीं होना चाहिए।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा ने कहा कि यदि स्कूली पाठ्यक्रम में साक्षरता का पाठ्यक्रम प्रोजेक्ट में जोड़ दिया जाए और बच्चों को कहा जाए कि सभी बच्चे अपने नजदीक के पांच बच्चों को साक्षर करेंगे, जिससे प्रोजेक्ट के माध्यम से 10 अंक दिए जाएंगे तो कोई भी असाक्षर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए साक्षर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना में भारत की साक्षरता रेट 70% थी इसको हमें सब प्रतिशत करना ही होगा।

कार्यक्रम के पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने सागर जिले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी .। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी, श्री राम दुबे, गोविंद ठाकुर, अरविंद सोनी, प्रतिभा तिवारी, अनिरुद्ध डिमहा, वीनू राणा, प्रशांत तिवारी, सुधीर तिवारी, रमाकांत मिश्रा एवं संचालन मनोज पलिया द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र व पेन एवं स्कूल के सभी बच्चों को पेन वितरित भी किये गए । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी प्रशांत तिवारी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर तिवारी, ब्लाक कोऑर्डिनेटर प्रतिभा तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!