विधायक जैन ने लिया वाटर स्पीड मोटर बोट का ट्रायल
सागरI लाखा बंजारा झील में अब लोग वाटर स्पीड मोटर बोट का लुफ्त उठा सकेंगे। झील में स्पीड मोटर बोट शुरू हो गई है। इसके पहले तालाब में दो पैडल बोट भी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को विधायक शैलेंद्र जैन ने मोटर बोट का ट्रायल लिया। उन्होंने कहा कि लाखा बंजारा झील में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए काफी संभावनाएं है। अभी तालाब के सौंदर्य करण का कार्य जारी है। जिसके पूरे होने के बाद जल्द ही क्रूज का संचालन शुरू किया जाएगा।
जल्द शुरू होगी वाटर एक्टिविटीज
विधायक जैन ने बताया कि भोपाल के बड़े तालाब की तर्ज पर सागर में भी जल्द ही वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू होंगी। इसकी प्लानिंग की जा रही है। अभी मोटर स्पीड बोट की संख्या एक है, जिनकी संख्या आने वाले समय में बढ़ाई जाएगी। इस दौरान संचालन कंपनी के प्रतिनिधि आकाश तिवारी व उनकी टीम भी मौजूद रही।
