सागर I सागर का आगामी 110 वॉ नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक रहेगा। लेखा प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले लिपिक संवर्ग कर्मचारियों के आवेदन पत्र कार्यालय प्रमुख द्वारा लेखा प्रशिक्षण शाला सागर में 23 जुलाई तक भिजवा सकते है।
लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण एवं हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीण/सी०पी०सी०टी० में हिन्दी टायपिग $ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक वर्षीय कम्प्यूटर में डिग्री / डिप्लोमा उत्तीर्न अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र अभिप्रमाणित कर आवेदन के साथ संलग्न किया जावे।
प्रवेश दिनांक को एक वर्ष की नियनित लिपिकीय शासकीय सेवा होना अनिवार्य है। सामान्य प्रशासन विभाग के ओदशएवं वित्त विभाग के अनुसार जिन्होने कम्प्यूटर डिप्लोमा/हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा प्रमाण पत्र उत्तीर्ण किया है अथवा सीधी भर्ती / पदोन्नत पदो में शात्तन निर्देशानुसार छूट है वे ही शासकीय सेवक प्रशिक्षण / परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होगें। कर्मचारी का पासपोर्ट साईज का फोटो आवेदन पत्र पर चस्पा कर कार्यालय प्रमुख द्वारा अभिप्रमाणित के साथ आवेदन अनुशंसा सहित कार्यालय प्रमुख द्वारा अग्रेषित किया जायें। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों का जाति प्रमाण पत्र कार्यालय प्रमुख द्वारा अभिप्रनाणित कर संलग्न किया जावें। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार अर्द्धशासकीय, संस्थाओं के लिपिक वर्गीय कर्मचारी जिनकी एक वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण हो चुकी है वे भी लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रवेश हेतु पात्र होगे बशर्ते ऐसे कर्मचारियों को म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क रूपयें 2000/- का चालान सत्र में प्रवेश होने पर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
