सागरI जिला प्रशासन एवं बी टी इंस्टिट्यूट ऑफ एक्सीलेंस मकरोनिया के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर एक दिवसीय सेमिनार संपन्न हुआ। सेमिनार के मुख्य अतिथि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अमर कुमार जैन प्राध्यापक एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं प्रोफेसर सुबोध जैन सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी टी इंस्टीट्यूट आफ एक्सीलेंस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजू टंडन ने की।

कार्यक्रम में पीसी शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि अधिकतम मतदान लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है मतदान में सबसे महत्वपूर्ण मतदाता होता है इसलिए मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह अपने मतदान के अधिकार को पूरी सजगता के साथ निर्वहन करे। डॉ राजू टंडन ने विद्यार्थियों से कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है अर्थात मतदान में सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग कर सकारात्मक कार्यों में अपने मत का प्रयोग करें साथ ही साथ विद्यार्थियों से आह्वान किया केवल अपने मताधिकार का प्रयोग न करें बल्कि अपने परिवार, पड़ोस एवं सभी नजदीकी रिश्तेदारों परिचितों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक युवा अपने ग्रुप में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी मतदान करने की अपनी भूमिका को प्राथमिकता दे।
डॉ अमर कुमार जैन ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था किसी भी देश के लिए गर्व का विषय है। विश्व में अनेक देश ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने महिलाओं से अथवा लिंग के आधार पर मतदान करने में भेदभाव किया है भारतीय लोकतंत्र में स्वतंत्रता के बाद ही समानता के अधिकार के आधार पर मतदान का अधिकार दिया है। डॉ प्रोफेसर सुबोध जैन ने युवाओं से कहा आप देश का भविष्य है भारतीय लोकतंत्र में प्रत्येक 5 साल बाद आने वाले चुनाव को हम पर्व के रूप में मनाते हैं इसलिए आपके मत का उपयोग भारत के विकास में बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगी। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. आकृति कन्नौजिया , निगार हाशमी एवं वैभव नामदेव ने किया एवं आभार व्यक्त फरीन खान ने किया सेमिनार में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।
