सागरI सागर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जिले सागर की आने वाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली एवं सागर में दिनांक 7 मई को लोकसभा चुनाव हेतु मतदान होगा। विभिन्न माध्यमों एवं आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में एसएमएस आदि संचार माध्यमों के द्वारा प्रचार-प्रसार के दुरूपयोग को प्रतिबंधित करने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश किये गये है। 05 सागर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जिले सागर की आने वाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली एवं सागर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को प्रदूषित होने से बचाने के लिए व स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये जाने की दृष्टि से प्रचार समाप्त होने के पश्चात् एसएमएस आदि संचार माध्यम के द्वारा प्रचार-प्रसार के दुरूपयोग को रोकने हेतु उक्त कृत्य को प्रतिबंधित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने आदेश जारी किया है, जिसमें धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सागर जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में 7 मई को मतदान समाप्ति तक किसी के भी द्वारा एसएमएस आदि संचार माध्यम से किसी प्रकार का भी राजनैतिक प्रचार-प्रसार उपरोक्त अवधि में नहीं किया जा सकेगा । यह प्रतिबन्ध अन्य किसी नियम/आदेश के प्रतिबन्धों के अतिरिक्त होंगे । उक्त आदेश जन साधारण पर लागू रहेगा।
