सागरI लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया, मीडिया के सभी सहयोगी उपस्थिति रहेंगे। कार्यशाला का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से होटल क्राउन पैलेस में किया जाएगा।
मीडिया कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिंह, संयुक्त संचालक संभागीय जनसंपर्क कार्यालय प्रलय श्रीवास्तव, सहायक संचालक सौम्या समैया, मनोज नेमा सहित मीडिया के साथी मौजूद रहेंगे। संयुक्त संचालक प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि मीडिया कार्यशाला में सभी सहयोगी समय पर उपस्थित होकर लोकसभा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत हो। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के पश्चात स्वरूचिभोज भी रहेगा।
