आओ हम सब मिलकर यह अभियान चलाएं भविष्य के लिए जल को बचाएं
सागर ।आदर्श ग्राम जामघाट रहली में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूकता अभियान से जोड़ा गया तथा शपथ दिलाई गई।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, सागर विकासखंड रहली में नवांकुर योजनांतर्गत चयनित संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जामघाट, सेक्टर 1 द्वारा ग्रामवासियों छात्रा-छात्राओं तथा समिति सदस्यों को विकास खंड समन्वयक जयसिंह ठाकुर द्वारा जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई और जल हमारे लिए मानव जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है इस विषय पर विस्तार से बताया गया, गांव में वर्तमान में उपलब्ध पेयजल स्रोतों की भी जानकारी ली हमारे गांव में जल जीवन मिशन बहुत ही शानदार तरीके से चल रहा है ग्राम में सभी परिवारों को साफ स्वच्छ पर्याप्त प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति की जा रही है इसकी सराहना भी की तथा बताया गया कि ग्राम में कुआ, तलाव का गहरीकरण हो और यह सतही जल स्रोत अपने द्वारा स्वच्छ साफ रखे जाएंगे तो इनमें अधिक जल भराव होगा और आगे जल की समस्या ना होगी। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से मीत पटेल, राजा पटेल, मदन अहिरवार, अंकेश कुर्मी, लकी अहिरवार, राहुल बंसल, सेंटी अहिरवार, देवकुमार, सुभाष अन्य ग्रामीण लोग और विकासखंड समन्वयक जयसिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
इसी प्रकार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड खुरई द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गांव -गांव में जन जागरूकता हेतु रैली एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महुनाजट द्वारा ग्राम दलपतपुर में जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक धर्म नाड़ीवाल द्वारा उपस्थित बच्चों एवं ग्राम वासियों को जल गंगा संवर्धन की जानकारी देते हुए कहा कि हमें आने वाले दिनों में जल संरक्षण करना है ,एवं जल को व्यर्थ नहीं बहना है ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षित करके रखना है जिससे गर्मी में पानी की समस्या ना हो और यदि हम आज जल संरक्षित करेंगे तो आने वाली पीढ़ी को हम जल उपलब्ध करा सकते है । इसके बाद ग्राम में जल संरक्षण के नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकल गई रैली में बच्चे, ग्रामवासी, नवापुर संस्था के अध्यक्ष राजकुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।