सागर I वन मंडल दक्षिण सागर अंतर्गत डीएफओ दक्षिण सागर के निर्देशन एवं उपवन मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में तेंदूपत्ता अवैध तुड़ाई के संबंध में परिक्षेत्र सागर अंतर्गत टीम गठित कर जगह-जगह जंगल में अवैध रूप से तेंदूपत्ता तोड़ने वाले ग्रामीणों को समझाइए दी गई एवं तेंदूपत्ता अवैध रूप से तोड़ने हेतु रोका गया।
