सागरI एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत, वन परिक्षेत्र केसली अंतर्गत ग्राम नयागाँव के समीप एक साथ 1000 पौधों का रोपण किया गया, जिसमे सत्र न्यायधीश केसली सत्यम देवलिया, रेंजर केसली सर्वेश सोनी सहित लगभग 50 ग्रामीणजनों ने पौधे रोप कर उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
केसली स्थित ग्राम नयागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

ग्राम नयागांव तहसील केसली मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे ग्रामीणजनों को मुफ्त विधिक सहायता एवं वन क़ानूनो के संबंध मे जानकारी दीं गई।
