सागर/ अमित धंधेरिया
सागर I मिशन शक्ति के तहत सागर में 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पाँचवे सप्ताह की गतिविधियो में वन स्टॉप सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI जिसमें महिलाओं को प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती रक्षा तिवारी द्वारा वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली 6 सेवाओं, वीमेन हेल्पलाइन आदि के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी ।आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलम शुक्ला उपस्थित रही जिनके द्वारा महिलाओ को तीन नए क़ानूनी प्रावधान, महिलाओं के अधिकारो एवं महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज़ अधिनियम, पॉस्को एक्ट आदि के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई।आयोजित कार्यक्रम में काउन्सलर सपना राजपूत, विधिक केस वर्कर अनिता राजपूत एवं वन स्टॉप सेंटर समस्त स्टॉफ उपस्थित रहाI
