दोनों कंपनियों में लगभग 71 युवाओं का हुआ चयन
केसली/ अमित धंधेरिया
केसली I विकासखंड केसली में जय किसान बायोटेक जबलपुर और एंजिल सिक्योरिटी कंपनी हैदराबाद द्वारा आजीविका मिशन के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड केसली अंर्तगत अधिकांश ग्रामों से युवा बेरोजगार सम्मिलित हुए जिसमें लगभग 241 पंजीयन किये गये जिसमें से 71 युवाओं का चयन हुआ है दोनों कंपनियों में वेतन अलग अलग है जिसमें जय किसान बायोटेक जबलपुर 12 हजार एवं एंजिल सिक्योरिटी कंपनी हैदराबाद में 17 हजार प्रतिमाह देय होगा आयोजित मेले में दोनों कंपनियों के प्रतिनिधि स्थानीय जनप्रतिनिधि में राम-लखन मंडल अध्यक्ष केसली जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन सिंह लोधी जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुखदेव अरेले सीईओ प्रतिष्ठा जैन नीरज चौरसिया विकासखंड प्रबंधक राघवेन्द्र सिंह ठाकुर सहायक विकास खंड प्रबंधक सहित समस्त आजीविका मिशन कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
