क्षय, ह्दय, अस्थि, शिशु, कैंसर, स्त्री, अंधत्व, कुष्ठ तथा अन्य रोगों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे: कलेक्टर दीपक आर्य
विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है I कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले भर में 18 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्तियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के दल तैनात रहेंगे। इनमें क्षय रोग, ह्मदय रोग, अस्थि रोग, शिशु रोग, कैंसर रोग, स्त्री रोग, अंधत्व, कुष्ठ रोग तथा अन्य रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे। इनके द्वारा रोगियों की जांच करके उन्हें उपचार के लिए उचित सलाह तथा दवाएं प्रदान की जाएंगी। आवश्यक होने पर रोगी को जिला अस्पताल में भर्ती करके उपचार सहायता दी जाएगी।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 18 अप्रैल से विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएं एवं जिसमें समस्त दूरस्थ ग्राम अंचलों के ग्रामवासी आकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त करें। यह निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेले की संबंध में आयोजित स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, समस्त अनुविभागीय अधिकारी समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध सहित समस्त अधिकारी मौजूद थे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। हेल्थ आईडी कार्ड बन जाने पर इसे आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा। इसके साथ-साथ आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी स्वास्थ्य मेले में बनाए जाएंगे। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि समस्त विकासखंड पर आयोजित होने वाली स्वास्थ्य मेले में आयुवर्ग के हिसाब से पंजीयन का काउंटर बनाए जिसमें 0 वर्ष से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 30 वर्ष, 30 वर्ष से अधिक एवं गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से पंजीयन केंद्र स्थापित किए जाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के बारे में टीकाकरण केंद्र भी स्थापित किया जाए। साथ में दांतों की जांच,आंखों की जांच, त्वचा संबंधी बीमारी ,मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर में किया जाएगा ।कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर की जानकारी मेले के दिन ही शाम 7ः00 बजे प्रस्तुत की जाए।