सागर। शुक्रवार को नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने नगर पालिका परिषद मकरोनिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक- 6, पंचवटी लाज के पास, पारस बाबा कलेक्शन के समीप नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 17 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि नाला निर्माण कार्य हो जाने से हो रहे वार्ड के जल भराव की निकासी और गंदगी से मुक्ति मिलेगी। मकरोनिया में विकासोन्मुखी कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे है। प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के लिए समर्पित है। अब हमारा मकरोनिया विकास के मामले में कहीं अन्य बड़े शहरों से पीछे नहीं है। मकरोनिया की तस्वीर बदली है। मकरोनिया में विकास कार्य कराकर इसे स्वच्छ, सुंदर एवं सुविधा संपन्न नगर बनाया जाएगा। यह विकास यात्रा निरंतर जारी रहेगी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पाषर्दगण,भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्तागण,महिला मोर्चा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।