देवरी/आशीष दुबे
देवरी I शास. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में वर्ल्ड बैंक (रूसा) से प्राप्त प्रयोगशाला उपकरण के उपयोग करने की तकनीक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह वर्कशॉप भौतिक एवं रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने विद्यार्थियों को प्रयोगशाला में विभिन्न तकनीक को सीखने पर जोर दिया। इस वर्कशॉप में शिक्षकों द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न प्रयोगशाला उपकरणों की तकनीक, उपयोगिता एवं कार्यविधि आदि को विस्तार से बताया गया जिसमें भौतिक विज्ञान के उपकरणों को डॉ अनामिका पाठक, एवं रसायन विज्ञान के उपकरणों को श्रीमति ज्योति तिवारी ने विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. अलका पुष्पा निशा, डॉ. शिवेन्द्र पाठक, डॉ. आशीष जैन एवं विज्ञान समूह के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
