कक्षा पहली के जाति प्रमाण पत्र निशुल्क बनाए जाएंगे एवं अन्य कक्षाओं के प्रोसिंग शुल्क के साथ
सागर । कलेक्टर संदीप जी आर ने नई पहल करते हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए उनके जाति, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिले की समस्त तहसीलों में विद्यालयों में ही लोक सेवा केन्द्र अंतर्गत विशेष कैंप/शिविर आयोजित करने के निर्देश गए थे जिसके परिपेक्ष्य में आज से सभी विद्यालयों में समय सारणी अनुसार शिविर आयोजित किए गए।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि आप सभी विद्यालयों की कक्षा पहली में अध्यनरत छात्राओं के प्रमाण पत्र निशुल्क बनाए जाएंगे एवं अन्य कक्षाओं की जाति आय प्रमाण पत्र के लिए ₹25 प्रोसेसिंग शुल्क ही लगेगी उन्होंने बताया कि समस्त एसडीएम तहसीलदार आय जाति शहर की मॉनिटर करेंगे और सभी शिविरों में पटवारी सचिव वार्ड मेंबर सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहेंगे जिससे की छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े ।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित रहे जिससे कि उनके प्रमाण पत्र तैयार किया जा सके। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशेष कैंप के नोडल अधिकारी रहेगें एवं पर्यवेक्षण कर संबंधित लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से विभिन्न वर्गों के जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के आवेदन पंजीकृत कर समय सीमा में प्रमाण पत्र संबंधित छात्र को प्रदाय कराना सुनिश्चित करेगें।
