कलेक्टर
शेयर करें

सागरI विद्यालय निर्माण भवन निर्माण का विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा अवलोकन कराकर उनके सुझाव लें एवं एक एक कक्ष और शौचालय पूर्ण रूप से तैयार कर उसका प्रदर्शन कराएं। उक्त विचार कलेक्टर संदीप जी आर ने सीएम राईज विद्यालय नरयावली के भवन निर्माण के निरीक्षण और अवलोकन करते हुए दिए।

 उन्होंने कहा कि विद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के अलग-अलग शौचालय बनाएं। दोनों शौचायलयों के बीच में पर्याप्त स्थान रखा जाए , आवश्यकता हो तो बीच में बड़ा हाल या एक कक्ष बनाएं। बॉयस टॉयलेट में सभी पाइप दीवाल के अंदर रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं में प्रोजेक्टर हेतु विद्युत लाइन अभी से डाली जाए। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय में लग रही सीमेंट की ईंट की प्रयोगशाला में जांच कराएं साथ ही निर्माण की लगातार मॉनिटरिंग की जावे। 

उन्होंने कहा कि विद्यालय का कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करें एवं मुख्य रूप से बिजली फिटिंग में उपयोग होने वाले बिजली की सामग्री गुणवत्तापूर्ण लगाई जाए। इसी प्रकार खिड़कियों के कांच भी गुणवत्ता वाले हों। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन में लग रहे टाइल्स की गुणवत्ता अच्छी हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में बन रही सीएम राइज विद्यालय का निरीक्षण करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।  

 उन्होंने कहा कि विद्यालय के क्लासरूम में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रहे एवं कक्षा के रूम में लाइट कलर के व्हाइट टाइल्स लगाई जाए जिससे हमेशा प्रकाश बना रहे। प्रत्येक फ्लोर पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाए एवं सभी फ्लोर पर वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर लगवाएं।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत के सीईओ पीसी शर्मा, बीडीसी के अधिकारी एस के बरेले, सूर्या श्रीवास्तव, उमाकांत, संस्था के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!