सागर। विगत दिनों नरयावली क्षेत्र के ग्राम कपूरिया निवासी दुलीचंद यादव का करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। पीड़ित परिवार के आश्रितों द्वारा नरयावली विधायक प्रदीप लारिया से राहत राशि स्वीकृत कराने अनुरोध किया गया था।
विधायक लारिया ने विद्युत दुर्घटना ग्रसित परिवार के हितों को ध्यान में रखकर सर्वोच्च प्राथमिकता से त्वरित कार्यवाही कराते हुए 04 लाख रू.की अनुग्रह राशि स्वीकृत कराकर विधायक कार्यालय से मृतक की पत्नी श्रीमती लाड़ोबाई को चेक प्रदान किया।
पीड़ित परिजनों ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराए जाने पर विधायक लारिया को कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर विशेष रूप से सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ,म.प्र.वि.वि.कं.के कार्यालय सहायक संजय पटेल,खुरई संभाग रामविवेक गौतम, सागर संभाग एवं पवन अहिरवार,कनिष्ठ अभियंता बांदरी वितरण केंद्र उपस्थित थे।
