सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नगना खेल मैदान में गुरुवार को खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि खेल भावना से खेल कर आगे बढ़े और अनुशासन में रहे। उन्होंने कहा कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब वाली कहावत अब बदल रही है। उन्होंने कहा कि खेलोगे कूदोगें तो बढ़ोगे आगे इसलिए खेलना अवश्य चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मनुष्य में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसलिए हमें हमेशा खेलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने की नाते विकास के साथ-साथ खेल को भी महत्व देता हूं खुद भी खेलता हूं और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित करता हूं। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव के माध्यम से बच्चों को खेल का उचित प्लेटफार्म मिल सकेगा।
इस अवसर पर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खेलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त की जा सकती है खूब खेलें और आगे बड़े। उन्होंने कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि सभी स्कूलों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और यह निश्चित है जो बहुत अच्छी प्रैक्टिस करेगा उसे सफलता अवश्य मिलेगी। प्रेक्टिस मेक ए मैन परफेक्ट उन्होंने दोहा के माध्यम से कहा कि कवि वृंद की श्वृंद-सतसई का उदाहरण करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान दिया एवं बच्चों से कहा कि वॉलीबॉल, खो-खो ,एथलेटिक्स ,कबड्डी जो भी सम्बंधित सारी प्रतियोगिताएं हैं सभी में आप अच्छे से भाग लें और पीटीआई लोगों से मेरा अनुरोध है कि यह शिक्षा का ही एक भाग है और खेलों का महत्व अब शिक्षा से अधिक है एवं इसमें भी बहुत अधिक अपॉर्चुनिटी है। मै आशा करता हूं कि आप सभी ब्लॉक स्तर से जिले स्तर पर जिले स्तर से राज्य स्तर और राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर से अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जाएं। अंत में उन्होने कहा कि मै आप सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
प्रतियोगिता में आठ प्रकार के खेल खेले जाएंगे जिसमें 30 विद्यालयों की 4000 छात्र छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार कपूर एवं दिव्या तिवारी ने किया जबकि आभार नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी ने माना।
इस अवसर पर बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, गुलाब सिंह राजपूत, प्रभु दयाल पटेल, सुदेश तिवारी, महिलाल, जाहर सिंह, संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
