सागर I नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने आज नरयावली मुख्यालय में निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भोपाल से आए ईई एवं उपयंत्री (म.प्र.ग्र.नि) मंडल,विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ स्थल निरीक्षण किया एवं चिन्हित जगह की नपाई कराई गई।
विधायक लारिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर वह कृत संकल्पित हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद इस क्षेत्र के नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ मिलेगा। इस अवसर मंडल अध्यक्ष,मंडल पदाधिकारी गण,युवा मोर्चा पदाधिकारी गण,सरपंच गण,पूर्व सरपंच गण,संबंधित विभागीय अधिकारी गण,कर्मचारी गण,वरिष्ठ जन सहित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
