सागर। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के नेतृत्व में भाजपा सदर मण्डल द्वारा 22 अप्रैल,मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोषों की हत्या के विरोध में सदर स्थित शास्त्री चौक पर आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया।
पुतला दहन के बाद पहलगाम में मारे गए निर्दोष बेकसूर लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में विधायक लारिया ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा जो घटना को अंजाम दिया है, वह एक निंदनीय कृत्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनशील है। ऐसे दहशतगर्दों को किसी भी क़ीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने घटना को देखते हुए अपने विदेश दौरे को रद्द कर भारत लौटे हैं। निश्चित ही ऐसे दहशतगर्दों की अब खैर नहीं। आज पूरा देश और भारतीय जनता पार्टी ऐसे दुखद घटना में मारे गए परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ केसरवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर मिश्रा,आफिसर यादव, हरिओम केसरवानी, वीरेन्द्र पटेल, शेखर चौधरी, कौशल यादव, रामप्रसाद विश्वकर्मा, मुबीन मकरानी, विमल यादव,श्याम लाल पटेल, श्रीमती मधु मौर्य, श्रीमती रेखा अठिया, श्रीमती रजनी अठिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारीगण मौजूद रहे।