सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह के अंतर्गत 8 मई 2025 को नरयावली विधानसभा क्षेत्र के 1119 नव वधुओं के विवाह संपन्न हुये थे।
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने शनिवार को नवविवाहित वधुओं को चेक एवं विवाह प्रमाण पत्र प्रदान कर वैवाहिक जीवन की मंगलमय शुभकामनाएं व्यक्त की।
रजाखेड़ी बजरिया मकरोनिया में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नव विवाहित वधुओं को 1 अगस्त से चेक वितरण किये जा रहे है।
