ज्योति शर्मा/सागर। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने विधानसभा अंतर्गत मकरोनिया में जिला चिकित्सालय स्वीकृत कराने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है। विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सागर संभाग के बड़े जिला चिकित्सालय सागर को बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में मर्ज कर दिया गया है,जिससे विधानसभा के साथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों को जिला चिकित्सालय की रिक्तता एवं कमी होने से अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
विधायक लारिया अपने पत्र में उल्लेख किया है कि नरयावली विधानसभा अंतर्गत मकरोनिया की जनसंख्या वर्तमान में डेढ़ लाख से दो लाख के करीब है। नई बसाहटों के साथ तीव्र गति से मकरोनिया का विकास हो रहा है। मकरोनिया आवागमन के समस्त साधनों से जुड़ा हुआ है।
क्षेत्र एवं जिले से कहीं से भी आने वाले मरीजों को मकरोनिया अत्यंत सुगम होगा। मकरोनिया में जिला चिकित्सालय स्वीकृत हो जाने से मकरोनिया सहित जिले के नागरिकों को आवश्यक एवं जीवन रक्षक चिकित्सा उपचार प्राप्त होगा।
विधायक लारिया ने जिला चिकित्सालय सागर के बीएमसी में मर्ज होने से क्षेत्रीय एवं जिले के नागरिकों को जिला चिकित्सालय की रिक्तता एवं कमी को पूरा कराने के लिए मकरोनिया में जिला चिकित्सालय स्वीकृत कराने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है।
