IMG 20250401 WA0002
शेयर करें

सागर।मकरोनिया-झांसी रोड पर स्थित रेलवे गेट नंबर 28 पर बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज बीते 7 सालों से निर्माणाधीन है लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। निर्माण की धीमी गति के कारण यह ब्रिज कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा है जिससे क्षेत्र सहित जिले के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने रेलवे मंडल प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर, कलेक्टर,जिला सागर और कार्यपालन यंत्री, सेतु निर्माण संभाग, सागर को रेलवे गेट नंबर 28 पर चल रहे निर्माण कार्य को 30 अप्रैल 2025 तक पूर्ण कराने पत्र लिखा।
यह पत्र लोकहित में लिखा गया है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो और लोगों को इसका लाभ मिले।
विधायक लारिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि अनेकों बार उनके द्वारा, जनप्रतिनिधियों के द्वारा एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। अनेकों बार कार्य पूर्णता की तिथियां बढ़ाई गई।
अधूरे निर्माण से जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मकरोनिया एवं सदर के नागरिकों,विद्यार्थियों एवं सैन्यजनों को लगभग 7-8 किलोमीटर से अधिक का चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ता है जिससे उनका अर्थ एवं समय व्यय हो रहा है। विधायक लारिया के द्वारा 8 मार्च 2025 को उक्त निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्य एजेंसी द्वारा 30 अप्रैल 2025 तक कार्य पूर्ण करने की डेट लाइन दी गई।
विधायक लारिया ने पत्र में लेख किया है कि इस निर्माण कार्य में लंबा समय व्यतीत होने के कारण जनता के धैर्य की प्रतीक्षा समाप्त हो गई है। जनमानस में इस अधूरे निर्माण कार्य को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
जनता में व्याप्त आक्रोश को दृष्टिगत रखते हुए अन्य कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इस हेतु निर्माण एजेंसी को 30 अप्रैल 2025 तक रेलवे गेट नंबर 28 के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने अधिकारियों से सख्त निर्देश प्रसारित कराने लेख किया गया है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!