सागर। म.प्र. विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने प्रश्न कर जानना चाहा कि क्या शासन द्वारा किसानों के लिए विभाग द्वारा नलकूप खनन योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना संचालित की जा रही है और सागर जिला अंतर्गत किन-किन विकासखंडों में योजना के तहत कितने किसानों को उक्त योजना का लाभ प्रदाय हुआ।
उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत कम आबादी वाले ग्रामों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए कोई योजना प्रस्तावित/विचाराधीन है एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कम आबादी वाले ग्रामों को जोड़ने के लिए सागर एवं राहतगढ़ विकासखंड अंतर्गत विभाग द्वारा कोई सर्वे कार्य योजना तैयार की गई है। साथ ही इसमें पत्राचार या मांग की गई है।
विधायक लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कितने शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय संचालित किये जा रहे है तथा ग्राम/ग्राम पंचायतों/नगर पंचायत/नगर पालिका क्षेत्र में संचालित है साथ ही चिकित्सालयों में पदस्थापना एवं रिक्त पदों की विधानसभा सत्र में प्रश्न के माध्यम से निम्न विषयों के संबंध में जानकारी मांगी।
