IMG 20250729 WA0005
शेयर करें

सागर। म.प्र. विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत कर्रापुर के समस्त वार्डों में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थाई पेयजल स्त्रोत स्वीकृत कराये जाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि कर्रापुर जनसंख्या की दृष्टि से विधानसभा का बड़ा निकाय है। नगर की जल आपूर्ति निकाय के ट्यूबवेल से संचालित की जा रही है जो जनसंख्या की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है। ग्रीष्मकाल में विषम कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी स्थाई जल स्त्रोत के प्रयास किये गये है। उन्होंने नगर पंचायत कर्रापुर में अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना स्वीकृत हुई है। इसका शीघ्र क्रियान्वयन कराकर नगर पंचायत कर्रापुर में स्थाई पेयजल स्त्रोत स्वीकृत कराने का पुरजोर मामला उठाया।
इस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि नगर पंचायत कर्रापुर कि जल आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु अमृत 2.0 योजनांतर्गत स्थाई जल स्त्रोत का निर्धारण किया गया है जिसमें पास के स्थानीय बांधों से पेयजल आपूर्ति कराये जाने हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
विधायक लारिया ने नपा मकरोनिया क्षेत्र में कितने विद्युत ट्रांसफॉर्मर शासकीय एवं निजी कहां-कहां स्थापित किये गये है। निजी विद्युत ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत कराने के लिए प्रावधानों का पालन किया गया कि नहीं और निजी विद्युत ट्रांसफॉर्मर स्थापित करते समय विभाग या कार्य एजेंसी ने शासकीय भूमि या सड़क मार्ग पर स्थापित कर दिये है। इससे अतिक्रमण को प्रोत्साहन एवं सड़क मार्ग में आवागमन में आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने का मामला उठाया।
विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न नदी/नालों पर संपर्कता हेतु पुल निर्माण किये जाने के लिए कोई प्राक्कलन तैयार किया गया है। स्वीकृति के संबंध में कोई कार्यवाही की गई है। क्योंकि वर्षाकालीन एवं अन्य समय में आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के गुड़ा/नरवानी रेल्वे गेट समपार नं. 32 पर आर.ओ.बी निर्माण कार्य की शासन द्वारा कोई स्वीकृति प्रदान की गई है। शासन स्तर पर क्या कार्यवाही की गई, आर.ओ.बी. निर्माण कार्य में आ रही रूकावट/आपत्ति के निराकरण के लिए कोई कार्यवाही की गई है या विभाग द्वारा कब तक निविदा जारी की जायेगीं।
विधायक लारिया ने शून्यकाल में संदीपनी विद्यालय, नरयावली के भवन का मामला उठाया जो कई वर्षों से निर्माणाधीन है। जिस कारण से विद्यालय पूर्व के भवन/शासकीय स्कूल में संचालित हो रहा है। जिस कारण से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अध्ययन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में नये प्रवेश के लिए नवीन भवन शीध्र पूर्ण न होने के कारण छात्र-छात्राओं को संदीपनी विद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जिससे लगभग 500 छात्र-छात्रायें प्रवेश हेतु प्रतीक्षारत है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!