20250419 173110 scaled
शेयर करें

सागर। 18 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि में ग्राम सानोधा में विशेष समुदाय के लड़के अनस अली द्वारा हिंदू समुदाय की बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का संवेदनशील मामला प्रकाश में आने पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने 18 अप्रैल को एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी सानोधा से दूरभाष पर लव जिहाद प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुऐ मामले में यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
19 अप्रैल को ग्राम सानोधा में 400-500 की संख्या में एकत्रित परिजनों एवं ग्रामवासियों ने लव जिहाद मामले में किशोरी के अपहरण के आरोपी अनस अली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। इस बात की खबर लगते ही विधायक लारिया ने दूरभाष पर कलेक्टर संदीप जी.आर.,पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लोकेश सिन्हा को मामले की गंभीरता से अवगत कराकर मौके पर सानोधा पहुंचे।
इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने उग्र प्रदर्शन करते हुए आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। पुलिस प्रशासन ने आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया। घटना के बीच वचाव में विधायक लारिया चोटिल हुऐ।

1000772250


विधायक लारिया ने ग्राम पंचायत सानोधा एवं क्षेत्र के नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में शीघ्र से शीघ्र कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!