IMG 20250828 WA0173 scaled
शेयर करें

सागर। गणेश उत्सव पर्व को ध्यान में रखते हुए विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन एवं नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने लेहदरा नाका स्थित बड़ी नदी गणेश विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को अविलंब कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने कहा कि गणेश विसर्जन के समय भारी भीड़ एकत्रित होती है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सर्वोपरि है। उन्होंने नदी की सफाई और गहरीकरण, नदी में गेट लगाकर पानी रोकने की व्यवस्था, तथा पेवर्स ब्लॉक लगाकर स्थल को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही जो नया घाट निर्माण हुआ है उसकी सड़क चौड़ीकरण, घाट पर पिचिंग पर पर रंगरोगन, तथा रेलिंग लगाने के निर्देश दिए ताकि विसर्जन के दौरान कोई दुर्घटना न हो। विधायक जैन एवं निगमाध्यक्ष अहिरवार ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तथा यातायात के लिए सुगम मार्ग तैयार किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, उपयंत्री संयम चतुर्वेदी, बबलेश साहू, विक्रम सोनी, नितिन सोनी, रामेश्वर नेमा,निर्भय घोसी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!