सागर/ज्योति शर्मा
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 28 अगस्त को तीन बत्ती कटरा स्थित मिनिस्पल स्कूल के बाहर किया जा रहा है,इस बार प्रतियोगिता की राशि को बढ़ाकर 31000/ कर दी गई है,विधायक कार्यालय में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक बुलाई गई जिसमे मुख्य रूप से विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित थे उन्होंने सभी पदाधिकारियों से जानकारी ली,उन्होंने बताया कि टीमों के पंजीयन 26 तारीख तक किए जाएंगे, प्रथम राउंड में पर्ची निकालकर प्रत्येक टीम को बारी बारी से अवसर दिया जाएगा।कार्यक्रम में माखन मिश्री की प्रसादी भी वितरित की जाएगी।विगत वर्षो में कार्यक्रम की भव्यता और लोकप्रियता को देखते हुए महिला एवं पुरुषो के बैठने की व्यवस्था अलग अलग की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्याम तिवारी,जगगन्नाथ गुरैया सागर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ,रीतेश मिश्रा,मनीष चौबे सहित पार्षद धर्मेंद्र खटीक,विशाल खटीक,अमित बैसाखिया,देवकी यादव,दुर्गेश यादव,रितेश तिवारी,कैलाश हसनी,दुष्यंत रोहन,चेतराम अहिरवार,गोलू कोरी, भरत अहिरवार, डा दसरथ मालवीय, डा पवन ठाकुर,जुगल प्रजापति,प्रमोद यादव,निखिल अहिरवार,नितिन सोनी,चक्रेश अहिरवार,राकेश लारिया,प्रशांत जैन,मोनू जैन,अरमान सिद्दीकी,रिंकू नामदेव,कपिल नाहर,अर्पित अहिरवार,विनोद सेन,कृष्ण कुमार पटेल, एड बृजेंद्र यादव,राहुल नामदेव,पराग जैन,अभिमन्यु सोनी,अन्नू यादव,सतीश जैन,सौरभ रजक उपस्थित थे।
