सागर।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चकराघाट स्थित भट्टोघाट पर पूरे विधि विधान के साथ गंगा आरती का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 11 पंडितों द्वारा पूजन करवाया गया। विधायक शैलेंद्र जैन को झील के जल का आचमन कराया गया तो उन्होंने पूर्ण भक्ति भाव के साथ सागर झील के जल से आचमन किया उसके बाद गंगा आरती प्रारंभ की गई। विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा सागर झील के जल का आचवन करने से झील का गौरव पुनः वापस लौटने का संदेश दिया तथा सागर झील को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ रखने की लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ । उल्लेखनीय है कि सागर स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा कार्यकारी सह निदेशक स्मार्टसिटी सागर एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा सागर झील के सौंदर्यीकरण, प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसके कारण लोगों में सागर झील को स्वच्छ रखने हेतु नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
