B
शेयर करें


सागर । विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर सागर में क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें सागर संभाग सागर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर से जिले को प्राप्त दो शव वाहन की सम्पूर्ण जानकारी लेकर शववाहन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया ।

 क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें सागर संभाग सागर डॉ. नीना गिडीयन ने बतलाया कि मध्यप्रदेश शासन की योजना का उद्देश्य हैं कि शासकीय स्वास्थ्य संस्था में रोगी एवं पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरान्त मृतक को निवास स्थल तक / श्मशान घाट तक निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शववाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया जा रहा हैं। जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज सागर से घर/शमशान घाट तक शव को पहुंचाने की निःशुल्क सुविधा होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बतलाया कि शासन से प्राप्त निर्देशानुसार शववाहन का उपयोग जिले की सीमा के अन्दर उपयोग किया जावेगा। जिला चिकित्सालय, चिकित्सा महाविद्यालय के अलावा अन्य शासकीय स्वास्थ्य संस्थायें (सिविल अस्पताल, सामु.स्वा.केन्द्र, प्राथ. स्वा.केन्द्र) में हुई संस्थागत मृत्यु प्रकरण में मृतक के शव परिवहन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आवश्यकता अनुसार जिला चिकित्सालय से संपर्क कर शववाहन उपलब्ध कराया जा सकेंगा। शववाहन 24Û7 संचालित होगी । प्रत्येक प्रकरण में शववाहन चालक द्वारा मृतक के परिवाहन हेतु संबधित शासकीय स्वास्थ्य संस्था से मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राप्त करना आवश्यक होगा ।

इस अवसर पर डॉ. आर.एस. जंयत सिविल सर्जन सागर, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफैं, प्रभारी नोडल अधिकारी 108, आर. के. जड़िया, हेमराज अहिरवार, कृष्णा गौर जिला प्रबंधक 108 जेएईएस सागर, एवं 108 स्टॉफ के अंकित प्रजापति, एवं भूपेन्द्र राय शववाहन चालक, संजय रैकवार, मनोज लोथी, रोहित दुबे, सीताराम, सोनी सिंह, कमलेश पाटस्कर, आमजन उपस्थित रहा । डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर ने बतलाया कि शववाहन सेवा निःशुल्क शासन एक महात्वपूर्ण योजना हैं


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!