विधिक जागरूकता मैराथन दौड़
शेयर करें

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का समापन

सागर I म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार व  प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर महेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर द्वारा जिले में 04 नवम्बर से 09 नवम्बर 2024 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत बाईक रैली, विधिक जागरूकता शिविर, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, डोर-टू-डोर विधिक जागरूकता व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन 

 इसी तारतम्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न जन-हितार्थ योजनाओं से आमजन को जागरूक किये जाने हेतु दिनांक 09 नवंबर 2024 को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर एवं जिला अभिभाषक संघ सागर के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जो कि नगर के प्रमुख चौराहों व मार्गो से होते हुए पी.टी.सी. ग्राउंड सागर में समापन संपन्न हुआ।  

V 2

  उक्त विधिक जागरूकता मैराथन दौड़ का शुभारंभ प्रातः 07.30 बजे पी.टी.सी. ग्राउंड, सागर से  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर महेश कुमार शर्मा, कलेक्टर सागर संदीप जी.आर, विशेष न्यायाधीश प्रदीप सोनी, उपाध्यक्ष अभिभाषक संघ महेन्द्र कौरव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश सिंह राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिन्हा, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ,सचिव अभिभाषक संघ वीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। 

जिसमें जिला मुख्यालय पर पदस्थ न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, पुलिस विभाग, जिला प्रशासन विभाग के अधिकारी, क्रीड़ा विभाग के अधिकारीगण, समाजसेवी संगठनों के सदस्य, विभिन्न महाविद्यालयों/विद्यालयों/उत्कृष्ट विद्यालय की छात्र छात्राएं एन.एस.एस./एन.सी.सी. के विद्यार्थीगण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, पैनल लायर्स, लीगल एड डिफंेस काउंसिल्स, एवं न्यायालय के कर्मचारीगण द्वारा मैराथन में सम्मिलित रहकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया।

विधिक सेवा प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सत्यम कला केन्द्र, सागर के समन्वय से जिला न्यायालय परिसर, सागर में नागरिकों को जागरूक करने हेतु विधिक सेवा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर महेश कुमार शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर पदस्थ न्यायाधीशगण, सचिव अभिभाषक संघ वीरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण व पक्षकारगण उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित समस्तजन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!